पाकिस्तान का बुरा हाल, पाकिस्तान को अकेले खरीद सकता है TATA

 आज में बात करने जा रहा हु गरीब पाकिस्तान की इस समय पाकिस्तान की GDP इतनी बुरी हालातों मे आ गयी है। बता दें की जितनी इकोनॉमी पुरे पाकिस्तान की उससे ज्यादा तो TATA की नेटवर्थ हो गई है। TATA पूरे पाकिस्तान को अब अकेला खरीद सकता है। भारत की सिर्फ एक कंपनी की नेटवर्थ पूरे पाकिस्तान की GDP से ज्यादा हो गयी है। 

Tata


भारत और पाकिस्तान की GDP 

पाकिस्तान की जनसंख्य लगभग 24 करोड़ है। जो की हमारे UP के बराबर है। वही भारत की जनसंख्या 140 करोड़ के आसपास में है। GPP की बात करें तो पाकिस्तान की GDP 340 बिलियन डॉलर की है और भारत की GDP 4.11 ट्रिलियन डॉलर की है। 


TATA vs पाकिस्तान 

TATA की कुछ नेट‌वर्थ पाकिस्तान की GDP से आगे निकल गई है। TATP की कुल नेटवर्थ 365 बिलियन डॉलर को पार कर गई है। वहीं पाकिस्तान की GDP मात्र 340 बिलियन डालर है। इसी को लेकर सोसल मिडिया पर एक मिम वायरल हो रहा है " पाकिस्तानीयों दूसरो की लाईन छोटी करने से बेहतर है की अपनी लाइन बड़ी करो "  और वो आज टाटा ने करके दिखा दिया है।आपको याद होगा की 26/11 के उस दिन पाकिस्तानीयों ने Taj होटल पर हमला किया था। टाटा से उसका इस तरह से जवाब देगा संभवतः किसी पाकिस्तानी से सोचा नही होगा। टाटा ने साबित कर दिया की ये जो तुम रास्ता लिए थे आतंक का वो कितना खराब है। तुम कहाँ रह गए और हम कहाँ पहुँच गए। 

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म