लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए अपना पहला ही डेब्यू आईपीएल खेल रहे मयंक यादव ने अपने बाल की गति से सबको चौंका कर रख दिया। किंग्स इलेवन पंजाब (PBKS) के खिलाफ उन्होंने 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। यह इस आईपीएल सीजन की सबसे तेज गेंद रही है और इन्होंने इस पूरे मैच में कई बार 150 की गति को पर किया था।
किंग्स पंजाब के खिलाफ मयंक यादव गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 27 रन देखकर तीन अहम विकेट हासिल कियें। जिसमें J. Bairstow, Prabhsimran Singh, Jitesh Sharma शामिल है। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत लखनऊ सुपरजाइंट्स ने किंग्स पंजाब को 21 रनो से मात दी। इस मैच में इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इंटरव्यू के दौरान किंग पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने भी मयंक यादव के गेंदबाजी की सहारना की। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाने जाने वाले शोएब अख्तर ने सन 2003 में वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी जो अब तक की सबसे तेज गेंद मानी जाती है। फैंस सोशल मीडिया पर दावा कर रहें हैं कि मयंक यादव इस रिकार्ड को तोड़ सकते है। मयंक यादव की औसत गेंदबाजी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी ज्यादा है। मयंक लखनऊ टीम में 2022 से शामिल हैं, उस समय उन्हें 20 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सके थे और अब उनका पदार्पण हुआ है।
इसे भी पढ़ें 👉 जापान ने पूरी दुनिया को चौंकाया, चांद पर कर दिखाया यह कारनामा